फाइनेंस कर्मी की फोरलेन पर मिली लाश,हत्या की आशंका
1 min read
बेगूसराय।राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 के बेगूसराय-खगड़िया फोरलेन खंड पर लाखो सहायक थाना क्षेत्र में खातोपुर सब्जी मंडी के समीप से रविवार की रात पुलिस ने निजी फाइनेंस कर्मी का शव बरामद किया है। सोमवार को मृतक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के पचम्बा निवासी चांदसी पासवान के पुत्र चीकू कुमार के रूप में हुई है।घटना को पुलिस जहां सड़क हादसा बता रही है, वहीं परिजन हत्या कर सड़क हादसे का रूप देना बता रहे हैं। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है की चीकू करीब दस दिन पहले ही बेंगलुरु से वापस घर आया था और किसी काम की तलाश में था।इसी दौरान रविवार की सुबह उसके एक दोस्त ने फाइनेंस कंपनी में काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। रविवार की दोपहर दोस्त ने चीकू के मोबाइल से फोन करके घर वालों को एक्सीडेंट की बात बताई थी,उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सोमवार की सुबह चीकू के दोस्त ने ही घर वालों को फोन करके सदर अस्पताल में चीकू के डेड बॉडी देखने की बात बताई।परिजनों का कहना है कि जिस दोस्त ने एक्सीडेंट होने की बात बताई थी।उसने बार-बार पूछने के बावजूद जगह और अन्य कोई जानकारी नहीं दी।आज जब शव मिल गया है तो उसका दोस्त देखने तक नहीं आया है। लाखो सहायक थाना पुलिस का कहना है की रात करीब साढ़े दस बजे फोरलेन पर सब्जी मंडी के सामने सड़क पर कुचले हालत में शव मिला था। आज सुबह मृतक की पहचान कर ली गई है,मामले की छानबीन की जा रही है।उसके बाद कुछ कहा जा सकता है, घटना प्रथम दृष्टया सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है। लेकिन परिजन संदेहास्पद मौत बता रहे हैं तो तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।