अगवा की गई नाबालिग 36 घंटे के अंदर दिल्ली से दस्तयाब,दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read
करौली 12 नवंबर।थाना बालघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र से अगवा की गई एक नाबालिग को मात्र 36 घंटे के अंदर दिल्ली से दस्तयाब कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।नाबालिग बालिका को बाल कल्याण समिति करौली के समक्ष पेश कर मेडिकल मुआयना कराया गया।आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि जिले में नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये ऑपरेशन खुशी-2 एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन वांटेड चलाया जा रहा है।थाना बालाघाट क्षेत्र से 9 नवंबर को अगवा की गई बालिका की तलाश के लिए थानाधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन,सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर 10 नवंबर को नाबालिक को दिल्ली से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। 11 नवंबर को टीम ने मुलजिम प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र ध्रुव नारायण(32)निवासी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश को दिल्ली से एवं शनिवार को मुलजिम मदन मोहन उर्फ छोटा पुत्र चेतराम मीणा(21)निवासी मोहनपुर थाना बालघाट को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।