बेगूसराय के लाल अजीत अंजुम को कुलदीप नैयर पुरस्कार मिलने की घोषणा से हर्ष
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।देश के चर्चित पत्रकार अजीत अंजुम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2021 का कुलदीप नैयर पुरस्कार दिया जाएगा।इसकी जानकारी मिलते ही बेगूसराय में हर्ष का माहौल है तथा बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।उल्लेखनीय है की बेगूसराय निवासी अजीत अंजुम पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से देश के विभिन्न चर्चित मीडिया हाउस में अपना योगदान दे चुके हैं।इसके बाद विगत दो वर्षों से वे अपने डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पत्रकारिता को नई धर दे रहे हैं।पत्रकारिता के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार के नाम की घोषणा होते ही बेगूसराय निवासी डीडी न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता राजेश राज, चर्चित चिकित्सक डॉ.संजय कुमार ईश्वर,पूर्व महापौर संजय कुमार, एनएसयूआई नेता राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में बेगूसराय वासी अपने मिट्टी के लाल को बधाई दे रहे हैं।राजेश राज ने कहा है कि देश के बेबाक और प्रखर पत्रकार, बेगूसराय की माटी के लाल स्वतंत्र पत्रकार के रूप में देश और दुनिया में अपनी मुकम्मल पहचान बनाने वाले निर्भीक पत्रकार अजीत अंजुम को 12 नवम्बर को दिल्ली के ऐतिहासिक गांधी शांति प्रतिष्ठान में 2021 के लिए कुलदीप नैयर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।कुलदीप नैयर पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पत्रकारों की फेहरिस्त में नाम शुमार होने पर अजीत अंजुम को हृदय की गहराई से बधाई। उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता करने वाले लोगों में ना सिर्फ उमंग भरने की कोशिश की है, बल्कि संपूर्ण बेगूसराय, बिहार और देश को गौरवान्वित भी किया है।