जदयू ने गुजरात जदयू प्रदेश कमेटी को तत्काल प्रभाव से किया भंग

ब्यूरो,पटना।गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद गुजरात जदयू प्रदेश कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस संबंध में पार्टी ने आज अधिसूचना जारी कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुजरात जदयू प्रदेश कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जदयू गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहा है।चुनाव में जदयू गुजरात की भारतीय ट्राइबल पार्टी(बीटीपी)के साथ गठबंधन कर सकती है,ऐसी चर्चा जोरों पर है।हालांकि, इसको लेकर अभी तक अधिकारिक घोषणा जदयू की तरफ से नहीं की गयी है। कुछ दिनों पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही गुजरात में जदयू के साथ चुनाव लड़ने की बात कही थी।गुजरात में विधानसभा चुनाव का चुनाव दो चरण में आयोजित हो रहा है।पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी।

