पुलिस संस्मरण दिवस पर रांची जैप-1 में डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
1 min read
ब्यूरो रांची।देश में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।इस दिन सभी वीर शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने अपनी कर्तव्य का पालन के दौरान संवेदनशीलता,समर्पण और त्याग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए देश के प्रति अपने प्राण गंवा दिए।आज यानी 21अक्टूबर के ऐसे ही वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जाती है।इधर,झारखंड में भी आज के दिन प्रदेश के सभी वीर शहीदों को याद किया गया। इस बीच शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।रांची के जैप-1और रांची पुलिस लाइन समेत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों ने वीरों को याद करते हुए उनके सम्मान में परेड करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। जैप-1में डीजीपी नीरज सिन्हा समेत सभी वरीय पदाधिकारी,कनीय पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों ने सभी वीरों को याद किया।●क्यों मनाया जाता है पुलिस संस्मरण दिवस:-बता दें,21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग्स में चीनी सेना के छलपूर्वक किए गए आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।जिसमें हर साल अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जाती है।