झारखंड के युवक की जमुई में हत्या
1 min read
रांची डेस्क।कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या कर दी गई।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्कॉर्पियो चालक था।मृतक की पहचान डोमचाच निवासी धनेश्वर साव के 24 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है।मिली जानकारी मुताबिक बिहार के जमुई के गरही थाना क्षेत्र इलाके में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस दौरान उसे तीन गोलियां मारी है।स्थानीय पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से मृतक का शव बरामद कर घटना की छानबीन में जुट गई है।बता दें कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोली जमुई जिले के पंचायत के बरमसिया जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से युवक का शव बरामद किया।युवक के सिर, बाएं कनपटी और चेहरे में तीन गोलियां मारी गई है।इस दौरान उसका मोबाइल फोन व पैसा बरामद नहीं किया जा सका है।
पुलिस की माने तो अपराधियों के द्वारा हत्या की इस घटना को लूट दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। पुलिस ने शव के पास से आधार कार्ड और उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है,जिससे उसकी शिनाख्त की गई है।