एमएस धोनी ने सोशल मीडिय में लाइव आकर किया बड़ा ऐलान
1 min read
रांचीःटीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार यानी 25 सितंबर को एक बड़ा ऐलान किया। दरअसल लाइव आकर आज एमएस धोनी ने ओरियो बिस्किट को भारत में लॉन्च किया।इस बीच उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से इस लॉन्चिंग को कनेक्ट करने की कोशिश की।आपको बता दें, इंडिया के जरिए बताया था कि वे 25 सितंबर को दो बजे एक रोमांचक खबर साझा करने के लिए लाइव होंगे। फेसबुक में रोमांच खबर साझा करने की उनकी बात से उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी तरह तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे कई फैन्स ने तो धोनी के आईपीएल से भी रिटायरमेंट के कयास लगाने शुरू कर दिए थे।लेकिन अब इस खबर से दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को राहत मिली होगी। हालांकि उनके आईपीएस रिटायरमेंट को लेकर चल रहे अटकलों पर ब्रेक लग गया है।बता दें,लाइव आने के बाद धोनी ने कहा,कि ओरियो इस बार हमें कप जिता सकता है। साल 2011 में इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था,उससे पहले Oreo लॉन्च हुआ था।अगर ओरियो फिर से लॉन्च होता है तो इस साल भारत फिर से कप जीत.. अब आपको इसका कनेक्शन क्लियर हो गया।चलें ओरियो को फिर से लॉन्च करते हैं।भारत में पहली बार ओरियो को प्रेजेंट करते हैं।मैं 2011 को फिर से वापस लेकर आ रहा हूं। हिस्ट्री बनाने और इसे फिर से दोहराने के लिए आप भी आगे आएं।एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे,98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए।