तालाब में डूबने से पूर्व उप मुखिया की मौत
1 min read

चतरा।तालाब में डूबने से पूर्व उप मुखिया की हुई मौत। गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत अंतर्गत मारंगी गांव स्थित आहर में डूबने से हुई कौलेश्वर गंझू की मौत।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गिद्धौर थाना पुलिस, सीओ जयशंकर पाठक भी हैं मौके पर मौजूद।तालाब के समीप उमड़ी ग्रामीणों की भीड़,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व पंचायत प्रतिनिधी भी हैं घटनास्थल पर मौजूद।स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे डूबने से हुई उप मुखिया की है। ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से शव को पुलिस ने निकाला बाहर। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल,गांव में पसरा मातम परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।