झालावाड पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए कीमत के मादक पदार्थ से भरा ट्रक:दो तस्कर गिरफ्तार,1518 किलो डोडा पोस्त चूरा समेत ट्रक जब्त
1 min read
झालावाड़ 23 सितंबर।भवानी मंडी पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान आकस्मिक चेकिंग में एक ट्रक से लाखों रुपए कीमत का 15 क्विंटल 18 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद किया है।ट्रक में सवार गांव माण्डेलिया थाना पांचू जिला बीकानेर निवासी तस्कर भवानी दान चारण पुत्र सागर दान (32)एवं दिनेश दान चारण पुत्र हेम दान (22) को गिरफ्तार किया गया।
झालावाड एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि भवानी मंडी सर्किल में अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार तस्करी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं सीओ अरुण कुमार के सुपर विजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना अधिकारी महेश सिंह मय टीम द्वारा गश्त के दौरान जुल्मी तिराहा पिपलिया पर अकस्मात चेकिंग की गई।पुलिस नाकाबंदी और चेकिंग को देख एक ट्रक दूसरे रास्ते श्री छतरपुरा की ओर जाने लगा।संदिग्ध लगने पर पीछा कर पुलिस की टीम ने पिपलिया चौकी के सामने ट्रक को रोका और तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला।ट्रक में सवार बीकानेर निवासी तस्कर भवानी दान चारण व दिनेश दान चारण को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मादक पदार्थ ट्रक समेत जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त एवं नेटवर्क के संबंध में गहनता से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।