झारखंड : निफ्ट,हटिया अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जायेगा
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांची:राजधानी रांची के हटिया स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री फोर्ज टेक्नोलॉजी(निफ्ट)का नाम अब बदल गया है।अब इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी कर दिया गया है। वर्ष 1966में हटिया में निफ्ट की स्थापना की गयी थी।एक जुलाई 2021को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का स्टेटस दिया है।65 एकड़ में फैले इस कैंपस में छह छात्रावास हैं, जिसमें छह छात्रों(ब्वायज) हॉस्टल और एक गर्ल्स हॉस्टल हैं।निफ्ट हटिया में दो ब्रांच की पढाई होती थी। मैकेनिकल,मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग और मेटलर्जि एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग। मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग ब्रांच ही 2020में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच हुआ। कंप्यूटर इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग इसी साल से शुरू किया जा रहा है। 2023-2024 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमटेक भी शुरू हो रहा है।संस्थान में 5 विभाग में डॉक्टरेट,4 मास्टर्स डिग्री,4 बैचलर्स डिग्री और 2 एडवांस डिप्लोमा होगा।
●मैकेनिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग:-
1.डिपार्टमेंट ऑफ मेटलर्जी एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग
2.डिपार्टमेंट ऑफ एलेक्ट्रोनिंग एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग 3.डिपार्टमेंट ऑफ फोर्ज टेक्नोलॉजी 4.डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड साइंस●निफट हटिया में कुल सीट:-निफ्ट में मैकेनिकल,मैटलर्जी कंप्यूटर इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग को लेकर कुल 290 सीटें हैं।इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 94 सीट,मेटलर्जि एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग 76 और कम्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीट,प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 60 सीटें शामिल हैं।संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 66727 में जनरल केटेगरी , ओ बी सी-नॉन क्रीमी लेयर में केटेगरी रैंक 23937,एससी में केटेगरी रैंक 12996, एसटी केटेगरी में केटेगरी रैंक 5472,मेटलर्जी एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में 75344 में जनरल केटेगरी, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर में केटेगरी रैंक,25729,एससी में केटेगरी रैंक में केटेगरी रैंक,एसटी केटेगरी में केटेगरी रैंक 5583 में एडमिशन हुआ था।