बिहार : रेलवे ट्रैक में बाइक फंसने से ट्रेन के चपेट में आया परिवार,बच्ची समेत 3 लोगों की मौत
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार के बांका में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक घटना मुरहरा स्टेशन के पास बैजनाथपुर गांव की है।यहां एक दंपति अपनी नतनी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।इसी दौरान तीनों पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।बताया जा रहा कि मुरहरा स्टेशन के आगे बैजनाथपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान बांका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गये।मृतकों की पहचान रजौन प्रखंड के कमलपुर निवासी अभय झा के बेटे संजय झा,उनकी पत्नी पूनम झा और दो वर्षीय नतनी परी के रूप में हुई है। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ये हादसा हो गया।बताया जा रहा कि ट्रैक पार करने के दौरान उनकी बाइक वहां फंस गई और जबतक कुछ कर पाते सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने तीनों को रौंद डाला।मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई।