झारखंड : कैश कांड मामले में कांग्रेस के तीन विधायकों की अब 5 सितंबर को होगी सुनवाई


ब्यूरो,रांचीःकांग्रेस के तीन विधायकों के मामले पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अदालत में सुनवाई हुई। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी,राजेश कच्छप और नमन विल्सन कोंगाड़ी के खिलाफ पार्टी के ही अनुप सिंह,शिल्पी नेहा तिर्की और भूषण बाड़ा ने सदस्यता समाप्त करने के मामले पर एक सितंबर को रिपोर्ट मांगी थी।विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने मामले की सुनवाई की।अब कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों के मामले की सुनवाई पांच सितंबर को रखी गयी है। कांग्रेस के तीनों विधायकों ने सुनवाई के दौरान यह तर्क दिया कि उनके पास मोबाइल नहीं है नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती है लैपटॉप के माध्यम से सुनवाई पांच सितंबर को किया जाये।