बिहार : जमुई में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
1 min read
ब्यूरो जमुई।आजादी के अमृत महोत्सव का 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया।उन्होंने परेड का निरीक्षण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।वही एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने डीएसपी कार्यालय,सिविल एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी ने जिला परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया।वही दूसरी ओर ई.अलीगंज प्रखंड के धनार गांव में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।कोल्हाना पंचायत राज में लोकप्रिय युवा मुखिया सह अधिवक्ता सत्यम कुमार सिंह उर्फ गुलशन सिंह ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी।इस मौके पर सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण,युवाओं,स्कूली बच्चों समेत बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज को हर्षोल्लास के वातावरण में फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई।कई जगहों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।