बिहार : गंगा में डूबने से खिलाड़ी की मौत
1 min read
पटना ब्यूरो।सूबे बिहार में बेगूसराय से गुजरने वाली गंगा नदी के सिमरिया घाट पर स्नान के दौरान डूबने से सोमवार को एक खिलाड़ी की मौत हो गई।खिलाड़ी की मौत के बाद कोहराम मच गया है।मृतक युवक बीहट नगर परिषद के वार्ड संख्या-30 निवासी राजू शर्मा का पुत्र लालू कुमार शर्मा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बॉल बैडमिंटन एवं जिमनास्टिक खिलाड़ी लालू सोमवार को गंगा स्नान करने सिमरिया गया था।स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया,लेकिन डूबते समय नजर पड़ते ही गोताखोरों ने काफी कोशिश के बाद उसे बाहर निकाला। सांस चलते रहने के कारण गोताखोर द्वारा सीपीआर देकर उसे अस्पताल भेजा गया।लेकिन बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सांस चलते रहने के बावजूद इलाज करने के बदले निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।