बिहार : लालू प्रसाद यादव सोमवार को आरजेडी के मंत्रियों की लिस्ट करेंगे फाइनल
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार में नई महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का विस्तार आगामी 16 अगस्त यानी मंगलवार को संभावित है।जदयू पार्टी सूत्रों के अनुसार जदयू के पास ही गृह और स्पीकर का पद रहेगा।जदयू के वर्तमान सभी मंत्री को मंत्री पद मिलना लगभग तय है।इनमें विजेंद्र प्रसाद यादव,विजय चौधरी,उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी, संजय झा,जयंत राज जमां खा,सुनील कुमार और लेसी सिंह प्रमुख हैं।उधर राजद कोटे से जिन मंत्रियों का तय माना जा रहा है उनमें तेज प्रताप यादव, सर्वजीत कुमार,अवध बिहारी चौधरी,ललित यादव, समीर महासेठ,आलोक मेहता,शाहनवाज है।रविवार दोपहर से शुरू हुई राजद विधायकों की मैराथन बैठक रात तक चली चली।तेजस्वी यादव ने एक-एक घंटा तीन विधायकों के लिए दिया और उनकी बात तसल्ली से सुनी। सभी विधायकों का फीडबैक लेकर तेजस्वी यादव उसे राजद सुप्रीमो के पास सोमवार स्वतंत्रता दिवस के दिन रखेंगे।दरअसल लालू यादव सोमवार को पटना पहुंच रहे हैं।इसके बाद मंत्रियों की सूची तय की जाएगी।इधर,जदयू विधायकों की बैठक मात्र औपचारिकता ही थी।यहां पहले से ही सब कुछ तय है।केवल उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में नया चेहरा होंगे।कांग्रेस कोटे से जो प्रमुख नेता रेस में हैं, उनमें मदन मोहन झा और अजीत शर्मा का मंत्री बनना तय है।