झारखंड : मोरहाबादी मैदान में डीसी-एसएसपी ने किया निरीक्षण
1 min read

रांची ब्यूरो:रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर है।परेड का रिहर्सल किया जा रहा है।कल फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल किया जाएगा।इसको लेकर 12 अगस्त 2022को राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। डीसी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए अतिथियों एवं आमजनों के लिए आने-जाने के रूट प्लान की तैयारियों का जायजा लिया। वीआईपी के आगमन के लिए अप्रोच रोड को लेकर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की भी सुविधा होगी।डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने साफ-सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस, आपातकालीन मेडिकल किट,इत्यादि की सुविधा तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करें।वही डीसी और एसएसपी ने परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।