झारखंड : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न संगठनों के साथ डीसी ने की बैठक,सभी बसों में लगाया जाएगा तिरंगा


ब्यूरो रांची:आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है।इसके तहत 12 अगस्त 2022 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित डीसी सभागार में केंद्रीय शांति समिति सहित अन्य संगठनों के साथ डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की। केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य,चेम्बर ऑफ कॉमर्स, केन्द्रीय गुरूद्वारा समिति, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति, केन्द्रीय मुहर्रम कमिटी, सचिव केन्द्रीय सरना समिति, निजी महाविद्यालय बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।डीसी ने हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जिला के हर घर में तिरंगा फहराये जाने को लेकर उपस्थित लोगों से उनके स्तर से सहयोग को लेकर विचार विमर्श किया गया।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि चेंबर से संबद्ध निकायों को झंडा उपलब्ध करा दिया गया है। डीसी ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अभियान के दौरान अच्छी तादाद में झंडा फहराये जाने की बात कही। जिस पर केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति और सेट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रांची से निकलने वाली हर बस में तिरंगा लगाने की व्यवस्था की गयी है। अभियान को लेकर जागरुकता के संबंद्ध में डीसी ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से छात्रों द्वारा प्रभात निकाले जाने को कहा।जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नि:शुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है।डीसी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रध्वज का सम्मान सुनिश्चित करें। तिरंगा हर घर के लिए संपत्ति है,इसे फहराने के बाद ससम्मान उतार लें और अपने घर में सहेज कर रखें।