झारखंड : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर बंगाल सीआईडी की छापेमारी
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांची:पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम सोमवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पांचला से 30जुलाई को 49.37 लाख रुपये के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी व इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था।इस मामले को लेकर सीआईडी की टीम इरफान अंसारी के आवास पर पहुंचकर कई कागजात को खंगाल रही है।बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम असम के गुवाहाटी के अशोक कुमार धानुका को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है और सोमवार को सुबह 10 बजे भवानी भवन में पेश होने को कहा था।सूत्रों का दावा है कि गुवाहाटी में सीआईडी की टीम इस नोटिस को तामील कराने उनके घर गई थी। लेकिन उनके घर पर पहले से ही असम पुलिस का पहरा था।पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम बीते दिनों झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने के लिए असम गई थी।बंगाल सीआईडी टीम ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल हवाईअड्डा और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए थे।