झारखंड : सीसीएल कर्मी अमित बक्शी की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
1 min read
ब्यूरो रांची:सेंट्रल सौंदा में सोमवार की देर रात सीसीएल कर्मी अमित बक्शी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 12बजे अमित बक्शी अपने बाइक पर जागरण कार्यक्रम से घर लौट रहे थे।इस दौरान घर से कुछ दूरी पर एक अपाची बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया।फिर ताबड़तोड़ उनपर पांच गोलियां चलाई और वहां से भाग निकले।आनन-फानन में घायल अमित बक्शी को रामगढ़ के होप अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस अमित बक्शी के घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर मशीन को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।