बिहार : भोजपुर में लूट मामले में चार गिरफ्तार,कैश बरामद
1 min read
ब्यूरो,पटना:भोजपुर जिला के पीरों के बरौली पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया हैं। लूट में शामिल चार अपराधियों के साथ लूटे गए 15000 रुपया,एक कट्टा, एक मोटरसाइकिल,तीन जिंदा गोली तथा पांच मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार अपराधियों में सहार थानान्तर्गत नोनौर गांव के सोमनाथ साह का पुत्र सूरज कुमार साह उर्फ धूपा साह, पवना थानान्तर्गत पवना गांव के कामेश्वर सिंह का पुत्र दीपक कुमार,लालजीत सिंह का पुत्र सोनू कुमार एवं अगिआव बाजार थानान्तर्गत अमेहता गांव के हरेन्द्र पासवान का पुत्र प्रीतम कुमार उर्फ गोलू हैं।इस में सूरज कुमार साह गिरोह का मास्टर माइंड है।भोजपुर आरक्षी अधीक्षक ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि सात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर बरौली पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से नकदी लूट ली थी।लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पीरो डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया।पुलिस दल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी के तहत छापेमारी अभियान में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ में हथियार और मोबाइल भी बरामद किए गए।