नई दिल्ली : लालू प्रसाद के हनुमान को कोर्ट से झटका,2 अगस्त तक रिमांड पर
1 min read

ब्यूरो चीफ,पटना/नई दिल्ली:आरजेडी के पूर्व विधायक और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को सीबीआई ने उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें रेलवे भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है।इस मामले में इनके साथ ही साथ लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के समेत उनकी दो बेटियां भी आरोपी हैं।लेकिन,फिलहाल इस मामले में भोला यादव की गिरफ्तारी हुई है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से कोर्ट से इनको 2 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है।जिसके बाद से बिहार में एक बार फिर सियासी चहलकदमी में शुरू हो गई है।दरअसल,भोला यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं हाल ही में लालू यादव को जब दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था तो लालू के साथ भोला यादव वहां उपस्थित थे।लेकिन अब भोला यादव के गिरफ्तार होने पर लालू की मुश्किलें बढ़ सकती है।सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने भोला यादव के पटना दरभंगा दिल्ली आदि ठिकानों पर रेड मारी है।बता दें कि,भोला यादव उस दौर से ही लालू परिवार के साथ हैं जब लालू बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।●1992 में लालू से हुई थी मुलाकात:-जानकारी के अनुसार जब वर्ष 1990 में लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उसी दौर में पटना के पास फतुहा के एक कॉलेज में भोला यादव बतौर अतिथि शिक्षक पढ़ाया करते थे और जब 1992 में लालू यादव एक कार्यक्रम के सिलसिले में फतुहा गए तो वहां भोला और लालू यादव की शुरुआती मुलाकात हुई। इसके बाद से भोला यादव लगातार लालू के करीब आते गए और वर्तमान में वह लालू परिवार के सबसे भरोसेमंद सिपाही बन गए हैं।गौरतलब को 4 दिन पहले भी बोला जाधव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था तब उन्हें कुछ घंटों की पूछताछ के बाद वापस घर भेज दिया गया था लेकिन बुधवार को सुबह 5:00 बजे से ही भोला के बिहार और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक के बाद एक छापेमारी शुरू हो गई।