राजस्थान : मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 17 मोटरसाइकिलें की बरामद
1 min read
नागौर 21 जुलाई।थाना मेड़ता सिटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से 6 जुलाई को बाइक चोरी होने की घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने उक्त बाइक बरामद कर गांव नेतड़िया थाना मेड़ता सिटी निवासी बनवारी लाल उर्फ भूरा बावरी पुत्र जगदीश(22)और गांव सैसड़ा थाना पादु कला निवासी नंदू बावरी पुत्र सरदार(19)को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 16और बाइक बरामद की है।नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि जड़ाऊं कलां थाना पादु कला निवासी 50 वर्षीय शैतान सिंह ने थाना मेड़ता सिटी में एक रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 6 जुलाई को वह केसीसी लोन के पैसे जमा कराने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गया था।कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।थाना अधिकारी मेड़ता सिटी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।तलाशी के दौरान गुरुवार को नेतड़िया गांव में एक बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक कागज मांगे तो दोनो सकपका गए।राजकॉप एप्प से बाइक के चेचिस व इंजन नंबर को चेक किया तो पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से चुराई गई बाइक निकलने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिनकी निशानदेही पर कस्बा मेड़ता सिटी व अन्य क्षेत्रों से चुराई 16 अन्य मोटरसाइकिल जब्त की गई।