झारखंड : टीपीसी के दुर्दांत उग्रवादी आदेश गंझू उर्फ टूलवा गंझू गिरफ्तार
1 min read
डेस्क,रांची:लातेहार जिले के बालूमाथ थाना के कई कांड में संलिप्त कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उक्त नक्सली के खिलाफ गोली बारी,हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं।यह बेंती पिपरवार का रहने वाला हैं।पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में गोली,बम, पिस्टल वॉकी टॉकी,मोबाइल चार्जर,ग्रेनेड समेत अन्य हथियार व अन्य समान को बरामद किया है।लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के कुशल नेतृत्व व मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।लातेहार जिला पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है।उक्त छापेमारी दल में एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार,थाना प्रभारी बालूमाथ प्रशांत प्रसाद,हेरंहज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी,सब इंस्पेक्टर नितीश कुमार,कुबेर साव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।