झारखंड : रांची में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई 6.43 लाख रुपए की वसूली
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांचीःडिफॉल्टर और ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ 22 जुलाई को डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने विशेष अभियान चलाया।दलादली चौक,रातू चौक व अलग-अलग स्थानों पर अहले सुबह से चलाए जा रहे अभियान में समाचार संप्रेषण की अवधि तक में 27 वाहनों से 6,43,115 रुपए का फाइन वसूला गया है।जांच के दौरान टैक्स डिफॉल्टर व्यवसायिक वाहनों,ओवरलोड,पॉल्यूशन और परमिट आदि कागजात की जांच की गई।100 से अधिक वाहनों की जांच की गई।जिसमें 27वाहनों से फाइन वसूला गया है।कई वाहनों में बालू ओवरलोड भी पाया गया है।डीटीओ द्वारा अहले सुबह चलाए गए इस अभियान के दौरान वाहन चालकों व मालिकों में हड़कंप मच गई।कई लोग खुद पकड़े जाने पर दूसरे वाहन मालिकों को सचेत करते रहे।जांच के डर से रूट बदलकर जाने लगे है। हालांकि,कभी दलादली तो कभी रातू व अन्य इलाकों में अभियान चलाने के कारण वाहन नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को जांच से बचने का मौका नहीं मिल रहा है।कई वाहन मालिक ऐसे भी थे जो फाइन नहीं काटने की मिन्नत करते रहे तो कई वाहन छुड़ाने के लिए पैरवी करते दिखाई दिए,मगर डीटीओ ने कोई रियायत नहीं देते हुए बिना वैध कागज के चल रहे वाहनों के मालिक-ड्राइवर को स्पष्ट कहा कि फाइन भरें,नहीं तो वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करेंगे।जिसके बाद वाहन मालिकों ने फाइन भरकर वहां से निकलना ही मुनासिब समझा।डीटीओ ने वाहन जांच अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों से कहा कि सभी कागजात को दुरुस्त कर ही सड़क पर चलें। उचित कागज के बिना सड़क पर चलने वालों को किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी।इसलिए जो भी माल लोडिंग हो उसका उचित चालान लेकर चलें।वाहनों की नियमित रूप से जांच अभियान जारी रहेगी। विशेषकर ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कमी नहीं रहेगी।मालूम हो कि क्षमता से अधिक वजन ढोने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण ऐसे वाहन से हादसे का खतरा बढ़ जाता है।साथ ही क्षमता से अधिक सामान लेकर चलने वाले वाहनों के कारण सड़क भी खराब होती है।