झारखंड : निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की बेटी आयुषी ने 12वीं में हासिल किये 97.6 प्रतिशत


ब्यूरो,रांची:निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की बेटी आयुषी पुरवार ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है।विषम परिस्थितियों में भी आयुषी पुरवार ने अपनी मेहनत और सपनों को साकार कर नया कीर्तिमान बनाया।25 मई को आयुषी की मां को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)ने केंद्रीय कारा भेज दिया था।उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया गया था।इसके बावजूद आयुषी ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीय करते हुए बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।ईडी की छापेमारी के बीच आयुषी ने परीक्षा दी और ऐसे अच्छे नतीजे दिए।ईडी की टीम ने सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन सुबह छह बजे से पहले निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आधिकारिक आवास पर छापा मारा था। ईडी के पहुंचते ही अधिकारियों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया था। आयुषी पुरवार ऐसी स्थिति के बावजूद विशेष रूप से शांत रही और सब कुछ अलग रखते हुए परीक्षा में शामिल हुई।आयुषी डीपीएस में आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा है। उसने कला में भी शानदार प्रदर्शन कर 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।