झारखंड : पुलिस ने कुख्यात अपराधी वसीम उर्फ गोजा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया
1 min read
ब्यूरो,रांची:शु्क्रवार को सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वसीम गोजा इन दिनों रांची छोड़ कर चतरा इलाके में सक्रिय था। बीते गुरुवार को मनिटोला निवासी वसीम उर्फ गोजा के बारे में शाम को डोरंडा में देखे जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद छापेमारी टीम भेज कर आरोपी को पकड़ा गया।हालांकि,मौके से उसका सहयोगी चीकू उर्फ देवा भागने में सफल रहा। आरोपित के पास से मैगजीन लगा देसी पिस्टल बरामद किया गया।गोजा हत्या,लूट, रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित 14 केस में वांछित है। आरोपी पर बरियातू,सदर, डोरंडा,लोअर बाजार थाना में मामले दर्ज हैं।