झारखंड : भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना पहुंचेंगे रांची, कोविड-19 में माता-पिता खोनेवाले बच्चों को देंगे छात्रवृति,चांडिल और गढवा के प्रमंडलीय न्यायालय का करेंगे उद्घाटन
1 min read

ब्यूरोचीफ,रांची:भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन.वी.रमन्ना शुक्रवार शाम झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचेंगे।जस्टिस रमन्ना शनिवार को रांची में आयोजित जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर में हिस्सा लेंगे।झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथोरिटी (झालसा)और झारखंड ज्यूडिशीयल अकादमी तथा नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रीसर्च इन लॉ के संयुक्त तत्वावधान में जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर आयोजित किया गया है।नेशनल लीगल सर्विसेज अथोरिटी नालसा के पैट्रोन के रूप में जस्टिस रमन्ना कार्यक्रम के अतिथि बनाये गये हैं।रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायाधीश प्रमंडलीय न्यायालय चांडिल और नगर उंटारी का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे।इसके बाद झालसा के प्रोजेक्ट शिशू के तहत कोविड-19 में मां और पिता खोनेवाले बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। झारखंड के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन,जस्टिस एस चंद्रशेख,जस्टिस एसएन प्रसाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।●निराश्रितों की सुरक्षा के सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित:-निराश्रितों की सुरक्षा और उनके अधिकारियों को संरक्षित करने में मध्यस्थता की भूमिका पर एक सम्मेलन को भी सीजेआइ संबोधित करेंगे।उनके द्वारा एक जनजातीय राज्यों में निराश्रितों को उनके अधिकार से अवगत कराने,उन्हें बेहतर शिक्षा देने,कानूनी रूप से एडाप्ट करने की जानकारी भी दी जायेगी।