बिहार : नालंदा में अपराधीकरण में लिप्त चार लड़के गिरफ्तार,ग्रामीण चिकित्सक की लूट ली थी बाइक
1 min read

पटना डेस्क:अपराधीकरण में लिप्त चार लड़के पकड़े गए हैं।पिछले दिनों इन्होंने एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ लूटपाट की थी।घटना नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटकी केनार और अहियापुर रोड पर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल पर्स एवं अन्य सामान लूट लिया गया था।इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक ने सरमेरा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।दर्ज प्राथमिकी में सरमेरा थाना क्षेत्र के खोजकीपुर गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र पंचानंद कुमार एवं पेेशे से ग्रामीण चिकित्सक ने बताया था कि तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी बाइक पर एवं अन्य सामान लूट लिए थे।बुधवार को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई।टीम को एसडीपीओ लीड कर रहे थे गठित टीम में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सरमेरा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार एवं जिला खुफिया इकाई की टीम शामिल थी।●टेक्निकल एविडेंस व आसूचना पर मिली सफलता:-
टेक्निकल एविडेंस एवं आसूचना पर टीम द्वारा किए गए वर्क के बाद सफलता हाथ लगी।तब जाकर वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी संबंध हो पाई। एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई है और कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।निकट भविष्य में इससे जुड़ी कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी।●इनकी हुई गिरफ्तारी:-सरमेरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर डुमरा गांव निवासी दयानंद यादव के पुत्र विकास कुमार,किशोरी यादव के पुत्र सोनू कुमार,रुदल यादव के पुत्र रवींद्र कुमार, जबकि अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थवां गांव निवासी ललन यादव के पुत्र दुलारचंद कुमार शामिल हैं।