बिहार : मोतिहारी में किन्नरों को मिली पहचान,शासन देगा रोजगार
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा चिन्हित चार किन्नरों को प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र प्रदान किया गया है।पहचान पत्र प्राप्त करने वालों में गंगा,पूजा,पायल और गुड़िया किन्नर का नाम शामिल हैं।सभी किन्नर प्रमाण एवं पहचान पत्र पाकर काफी प्रसन्नचित्त थे।वैसे इसके पूर्व भी जिले में तीन किन्नारों को पहचान पत्र दिया गया था।आपको बता दें कि
जिलाधिकारी ने इन किन्नारों के उत्थान एवं पुनर्वास हेतु सहायक निदेशक,बाल संरक्षण को आवश्यक निदेश भी जारी किया है।प्रमाण पत्र प्राप्त किन्नारों को जीविका समूह के माध्यम से मत्स्य पालन एवं सुधा मिल्क पार्लर आवंटित कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त किन्नारों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उन्हें एनयूएलएम योजना के अंतर्गत आवास योजना से भी आच्छादित करने का निदेश दिया है।किन्नारों के द्वारा बताया गया कि इस जिले में कुछ फर्जी किन्नर भी है,जो उनकी रोजी रोटी को प्रभावित करते हैं।इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने फर्जी किन्नारों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।