झारखंड : डीएसपीएमयू में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन
1 min read
ब्यूरो,रांची:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय,रांची के परिसर में शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये दो दिवसीय निःशुल्क कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प सह टीकाकरण शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की ओर से किया गया।इसके अंतर्गत बूस्टर डोज के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया।इस पूरे शिविर के दौरान विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक और कर्मियों के अलावा निकटवर्ती स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में काफी उत्साह के साथ भागीदारी की और विश्वविद्यालय के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक दायित्व के निर्वहन का प्रयास बताया। पूर्वाह्न 11बजे से 3 बजे तक चले इस टीकाकरण अभियान में लगभग 300 लोगों ने टीका लिया।इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य,कुलसचिव डॉ नमिता सिंह मौजूद रहे। कुलपति डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य ने स्वयं बूस्टर डोज लिया और कहा कि वर्तमान में कोरोना के प्रति सावधानी अत्यंत आवश्यक है और विश्वविद्यालय इस दिशा में अपनी सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करता आया है और आगे भी करेगा। आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ जी.सी.बास्के और एनसीसी कैंडिडेट के अलावा सदर अस्पताल के अजित कुमार सिन्हा,रितेश कुमार,रेशम बाड़ा,केतन दुबे और दीपक कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।यह टीकाकरण कैम्प कल 16 जुलाई को भी निर्धारित समय पर होगा।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने दी।