Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

रांची : आर्यभट्ट सभागार में बरसे बदरा कार्यक्रम में गुंजा..बरसन लागी बदरिया रूम झूम के….

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

ब्यूरो,रांची:शुक्रवार 15 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागर में पवित्र पावन सावन माह के आगमन पर परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट के छात्रों ने कार्यक्रम ”बरसे बदरा” में गीत संगीत और नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति देकर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्‍हा समेत सबों का मन मोह लिया।बताते चलें कि सभागार में बहुत सारे विभागों के प्राध्‍यापकों, निदेशकों छात्रों के बीच यह बेहतरीन प्रस्‍तुति परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट के प्रशिक्षु छात्रों के द्वारा दी गयी। कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्‍हा ने छात्रों के कला और रचनात्‍मकता की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की यही क्रियेटिविटी और कुछ नया करने की ललक रांची विश्‍वविद्यालय को आगे ले जायेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं में ऊर्जा होती है और हम शिक्षक उस ऊर्जा को सही दिशा दे सकते हैं।कुलपति श्री सिन्हा ने छात्रों के इस अच्‍छे प्रदर्शन पर उन्‍हें बधाईयां दीं। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार,परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट विभाग की निदेशक डॉ.नीलिमा पाठक, डीन साइंस डॉ.कुनुर कंदीर, डॉ.स्‍मृति सिंह व अन्‍य ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया।दीप प्रज्‍जवलन के बाद कुलपति, प्रतिकुलपति एवं पूर्व डीन ह्युमेनिटी डॉ.सरस्‍वती मिश्र को पुष्‍प देकर उनका स्‍वागत किया गया।इसके पूर्व कलाकार छात्रों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।उसके बाद शिव स्‍तुति के साथ नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया। संगीत के छात्र कलाकारों ने ‘बरसन लागी बदरिया रूम झूम के’ की लाजवाब प्रस्‍तुति दी। पर्यावरण चिंतन नाटक की प्रस्‍तुति:सावन के आगमन, गणेश वंदना,शिवस्‍तुति पेश करने के बाद पर्यावरण चिंतन पर युवाओं ने एक नाटक पेश किया।जिसमें प्रदूषण, रासायनिक कीटनाशकों , वनों के विनाश पर लोगों को जागरूक करने के लिये संदेश दिया गया।छात्रों ने कार्यक्रम के अंत में ‘निंदिया बैरन पिया को लिये जाये रे …गीत’ नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। इसमें सावन मास के विविध भावों को मनोहारी तरीके से प्रस्‍तुत किया गया।जिसकी सबों ने मुक्त कंठ से सराहना की।इस कार्यक्रम को देखने के लिये सेवानिवृत शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।पूर्व डीन ह्युमेनिटी डॉ.सरस्‍वती मिश्र ने कहा कि मैं यह कार्यक्रम देखने के लिये विशेष रूप से यहां आई हूं।उक्त मौके पर प्रतिकुलपति ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये।इस कार्यक्रम में शिक्षक मनीष कुमार,सुजीत कुमार,बिपुल नायक,सुजीत सेनगुप्‍ता,विवेक दास का योगदान रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.कमल बोस ने किया एवं धन्‍यवाद ज्ञापन श्रीमति गार्गी मल्‍कानी ने किया।इस अवसर पर कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्‍हा,प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार,साइंस डीन डॉ.कुनुर कंदीर,डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह,रेडियों खांची के आनंद ठाकुर एवं कई विभागों के प्राध्‍यापक, निदेशक एवं छात्र उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी रांची विश्वविद्यालय की तेज तर्रार व मधुर स्वभाव की धनी महिला जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर स्मृति सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद