झारखंड : रांची में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाई पिकअप वैन,मौत
1 min read
ब्यूरो,रांचीःहरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या के बाद उसके दूसरे ही झारखंड की राजधानी रांची में पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग कर रही महिला सब इंस्पेक्टर की रौंद कर हत्या कर दी।मामला राजधानी के तुपुदाना थाना क्षेत्र का है जहां वाहन चेकिंग कर रही सब इंस्पेक्टर संध्या तोपनो की पशु तस्करों ने पिकअप वैन से रौंदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वहां से भागने में सफल रहे।हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। संध्या तोपनो 2018 बैच की एसआई थी जो तुपुदाना में पदस्थापित थीं।जानकारी के अनुसार,बुधवार यानी 20 जुलाई की तड़के सुबह करीब 3 बजे वह वाहनों की चेकिंग कर रही थीं।इस दौरान उन्होंने एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ाकर सब इंस्पेक्टर संध्या तोपनो को रौंद दिया,जहां उनकी मौके पर मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसआई संध्या तोपनो के शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं इस घटना की जांच के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन बरामदगी की पुष्टि की है।●सिमडेगा से पकड़ने का पुलिस कर रही थी प्रयास:- जिस पिकअप वैन से कुचलकर दरोगा की मौत हुई है,उसे पकड़ने का प्रयास सिमडेगा से ही हो रहा था। जानकारी के अनुसार तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली।उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना की पुलिस ने उक्त पिकअप वैन का पीछा किया।जिसके बाद पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा।सिमडेगा पुलिस ने इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दी।यहां पुलिस ने रात में नाका पर चेकिंग लगाकर पकड़ने का प्रयास की।मगर पिकअप वैन चालक चकमा देकर रांची की ओर भागने में सफल हो गया।फिर सिमडेगा पुलिस ने यह सूचना रांची पुलिस को दी।