महाराष्ट्र : स्पीकर पद पर बीजेपी का कब्जा,शिंदे और फडणवीस ने ठाकरे व पवार को दी मात
1 min read
नेशनल डेस्क:महाराष्ट्र में बागी होकर एमभीए सरकार गिराने के बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बने।इसके बाद महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 3 और 4 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया,जिसमें स्पीकर का चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है।3 जुलाई यानी आज सबसे पहले स्पीकर का चुनाव हुआ जिसमें शिंदे गुट को भाजपा के राहुल नार्वेकर को स्पीकर बनाने के लिए 145 मत चाहिए था।लेकिन इतना सुंदर पंडित की जोड़ी ने कमाल करते हुए 145 के जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा 164 से अधिक मत प्राप्त किए।145 के जादुई आंकड़े प्राप्त करने के बाद भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए।स्पीकर पद पर जीत होने के बाद सदन के अंदर जय श्री राम और जय भवानी के जमकर नारे लगे।इस जीत के बाद यह स्पष्ट रूप से कहा जाने लगा है कि शिंदे और फडणवीस इस बार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को राजनीतिक हैसियत दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।