दुःखद : नहीं रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
1 min read

ब्यूरोचीफ,पटना:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सूबे बिहार के कद्दावर समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह का निधन हो गया है।नरेंद्र सिंह लंबे समय तक बिहार के कृषि मंत्री रहे। नरेंद्र सिंह का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।सिंह के निधन के बाद उनके समर्थकों और राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।बता दें कि नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित सिंह फिलहाल चकाई से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं।नरेंद्र सिंह लालू प्रसाद यादव,नीतीश कुमार,सुशील कुमार मोदी और स्व रामविलास पासवान के समय के राजनेता रहे हैं। दिवंगत नरेंद्र सिंह का परिवार जमुई जिले की राजनीति में जबरदस्त पकड़ रखते हैं। विदित हो कि कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव ने सिंह को फ़ोन कर उनका हाल-चाल जाना था।इसके बाद तेजस्वी यादव समेत राजद के कई नेता उनसे मिलने अस्पताल गए थे।उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।