हरियाणा : विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी को किया गिरफ्तार


चण्डीगढ़,26 मार्च।हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जींद जिले में एक पटवारी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जींद जिले के गांव हठो के शिकायतकर्ता राजेश ने पटवारी नितिन के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि पटवारी उसकी माता की अधिगृहित की गई कृषि भूमि की मुआवजा फाइल आगे बढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।शिकायतकर्ता ने जब इस संबंध मे विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया तो ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी पटवारी को 2000 रुपये नकद स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।आगे की जांच की जा रही है।