Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

पलामू में तेजस्वी यादव की रैली,ममता भुइंया की जीत के लिए राजद का अंतिम जोर

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

रांची(झारखंड)।झारखंड में चौथे चरण के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसले की शुरुआत होनी है। 13 मई को सिंहभूम,खूंटी, लोहरदगा और पलामू में ‘हार-जीत’ मटपेटियों में बंद होने वाली है।अब महज पांच दिन ही प्रचार-प्रसार के लिए शेष है,यह वह दौर होता है,जब सियासी दलों के द्वारा अपनी अंतिम ताकत झोंकी जाती है,लेकिन पलामू में यह लड़ाई राजद अपने दम पर लड़ती नजर आ रही है,इंडिया गठबंधन के किसी भी घटक दल के द्वारा यहां अब तक कोई बड़ी रैली नहीं हुई है और इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा होने लगा हैं।●लालू यादव ने एकतरफा तरीके से ममता भुंईया के नाम का किया था एलान●यहां याद रहे कि पलामू सीट पर कांग्रेस की ओर से दावा ठोंका जा रहा था,लेकिन राजद प्रमुख लालू यादव ने एकतरफा तरीके से ममता भुइंया के नाम का एलान कर दिया।इसके साथ ही राजद की दावेदारी चतरा सीट पर थी,लेकिन कांग्रेस ने केएन त्रिपाठी का नाम एलान कर राजद की इस चाहत पर विराम लगा दिया।लेकिन अब जब सियायी अखाड़े में अपना शक्ति प्रर्दशन की बारी है।घटक दल के हिस्से जीत दिलवाने की जिम्मेवारी है, कांग्रेस-झामुमो पलामू के अखाड़े से दूर खड़ा नजर आ रहा है।अब तक झामुमो-कांग्रेस की ओर से किसी भी बड़े चेहरे की इंट्री नहीं हुई है।जबकि राजद अपने बूते जीत की ताल ठोंकता दिखलायी पड़ रहा है।पूरी फौज मैदान में है।पार्टी जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा,प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव मोर्चा ने मोर्चा संभाल रखा है।बावजूद इसके झामुमो कांग्रेस की इस उदासीनता से सवाल खड़े हो रहे हैं।खास कर इन दोनों दलों के समर्थकों के बीच यह सवाल खड़ा होता दिख रहा है कि उनका स्टैंड क्या होगा? लालटेन की जीत में अपनी पसीना बहाना है या फिर साथ देने के रश्म का निर्वाह करना है?हालांकि इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इस बात का दावा जरुर किया जा रहा है कि जल्द ही सीएम चंपाई की सभा होने वाली है,मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी अपना जोर लगा रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय निकल रहा है,राजद समर्थकों के बीच एक बेचैनी जरुर पसरती दिख रही है।यह सवाल खड़ा होता दिख रहा है कि आखिर अब तक इंडिया गठबंधन की ओर से किसी बड़ी रैली का आयोजन क्यों नहीं हुआ?वैसे राजद समर्थकों की निगाह तेजस्वी यादव की ओर भी लगी हुई है?संजय यादव प्रदेश प्रवक्ता राजद झारखंड ने बताया कि कल छतरपुर और भवनाथपुर में तेजस्वी यादव की रैली होने वाली है,इस रैली के साथ ही पूरी तस्वीर बदली नजर आयेगी,ना सिर्फ पलामू की सीट बल्कि सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन का परचम फहराने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद