25 वर्षों से फरार अभियुक्त गिरफ्तार,पांच जिलों के 21 मामलों में है वांटेड
1 min read

राजसमन्द 9 नवम्बर।जिले की स्पेशल टीम(डीएसटी)ने 25 वर्षों से फरार अभियुक्त राजू उर्फ राजेंद्र उर्फ राजकुमार पुत्र गौरी शंकर उर्फ बालू राम आचार्य(48)निवासी थाना भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ हाल गिलुंड थाना रेलमगरा को केकड़ी जिले से डिटेन किया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना नाथ द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया।एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 25 वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त राजू उर्फ राजेंद्र उर्फ राजकुमार आचार्य जिला राजसमंद व सिरोही के 2-2, चित्तौड़गढ़ के 3, भीलवाड़ा के 4 और उदयपुर जिले के 8 प्रकरणों में वांछित चल रहा है।इसके विरुद्ध संपत्ति संपत्ति अपराध चोरी, लूट व डकैती के मामले दर्ज है।एसपी जोशी ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी के एएसआई लादू सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम ने मुखबीर और रैकी कर जानकारी जुटा निगरानी रखी।आरोपी लगातार अपने पता बदल रहा था,जिसे टीम ने अथक प्रयास कर दस्तयाब किया।