13 साल से फरार लूट-डकैती की घटनाओं में शामिल इनामी अपराधी गिरफ्तार
1 min read

बारां 8 नवम्बर।थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने स्थाई इनामी वारंटी व 299 सीआरपीसी के तहत भगौड़ा घोषित खूंखार अपराधी रामसन उर्फ रामचन्द्र पुत्र नारु भील(39)निवासी थाना कल्याण पुरा जिला झाबूआ मध्यप्रदेश को उच्चवानिया थाना दाहोद गुजरात से गिरफ्तार किया है।एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि रामसन उर्फ रामचंद्र भील लूट-डकैती के मामले में साल 2008 में थाना मांगरोल में दर्ज प्रकरण में जिला कारागृह बारां में सजा काट रहा था।साल 2014 में फरार होने पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।काफी प्रयास के बावजूद भी नहीं मिलने पर पुलिस विभाग द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी पर पुरस्कार भी रखा गया था।एसपी चौधरी ने बताया विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व सीओ राजेंद्र मीणा के सुपरविजन में एसएचओ राजेश खटाना के नेतृत्व में टीम गठित कर राजस्थान,मध्य प्रदेश और गुजरात भेज कर तलाश की गई।आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से गुजरात के दाहोद जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।