धनबाद एसएसपी ने की पीसी, कहा-अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए हमलोग कटिबद्ध,गोलीकांड के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं धनबाद के व्यवसायी
1 min read

रांची(झारखंड)।धनबाद शहर की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।आपको बता दें,बीते दिनों कार सेंटर के संचालक दीपक अग्रवाल पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद जिले में शहर के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।वे जिला प्रशासन और राज्य सरकार से व्यवसायियों और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।वहीं जिला के व्यवसायियों ने आज से अनिश्चितकालीन धनबाद बंद का ऐलान कर दिया है।वे जिला पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोशित है।उनका कहना है कि यहां पर खुलेआम अपराधी कारोबारियों और व्यापारियों को निशाना बनाए जा रहे है और पुलिस है कि मूक दर्शक बनी हुई नजर आ रही है। अगर शहर का ऐसा ही रहा तो जिला के व्यवसायी और व्यापारी पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।●अबतक चार अपराधियों को कर लिया गया गिरफ्तार:एसएसपी●हालांकि इस गोलीकांड में संलिप्त चार अपराधियों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद आज जिला पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।जिसमें जिला एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करना,कानून के सलाखों के पीछे पहुंचाना,इसके लिए हमलोग कटिबद्ध थे।इस काम में अबतक चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है।जिसमें गोली चलाने वाले अपराधी छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया है।इसमें जो मोटरसाइकिल प्रयुक्त किए गए उसे भी बरामद कर लिए गए हैं।मोटरसाइकिल लाने और चलाने वाले बंदे को भी गिरफ्तार किया गया है। गोलीकांड का साजिशकर्ता भी पकड़ा गया है और इन अपराधियों को हाथियार सप्लाई करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।एसएसपी ने कहा इस गोलीकांड में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें मो.छोटू,रेहान राजा उर्फ अर्यान खान,आतिफ अली उर्फ गोलू और साहिल अंसारी को पकड़ा गया है।●इस तरह के क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधियों की खैर नहीं:एसएसपी●शहर में पिछले दिनों हुए कई अपराधिक घटनाओं में कार्रवाई को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए एसएसपी ने कहा कि पिछले दिनों जितनी भी घटनाएं अपराधियों द्वारा अंजाम दिए गए थे सभी घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए हमने लोगों को गिरफ्तार किया है और सारी घटनाओं का उद्भेदन किया गया है।बावजूद ये घटनाएं शहर में घट रही है।ऐसे में पुलिस ने जिला के सारे हिस्ट्री शीटर्स का लिस्ट तैयार किया है और उन सभी पर हमारी नजर है।उन सभी हिस्ट्री शीटर्स के लिए यह एक चेतावनी है कि अगर वे किसी भी प्रकार से इस तरह के क्राइम में शामिल होंगे तो हम उन अपराधियों पर कड़ी विधि सम्मत से कार्रवाई करेंगे।

