ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: शराब पीने से मना करने पर आवेश में आकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


दौसा 22 अक्टूबर।सदर थाना अंतर्गत कालाखो गांव में शुक्रवार रात 65 वर्षीय बुजुर्ग रामजीलाल शर्मा की हत्या के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।तकनीकी व परंपरागत तरीकों का प्रयोग कर पुलिस ने मृतक के गांव के ही निवासी आरोपी दीपक महावर पुत्र बाबूलाल (27) को गिरफ्तार कर लिया।एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि शुक्रवार 20 अगस्त की रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच सदर थाना अंतर्गत कालाखो गांव में अज्ञात व्यक्ति ने 65 वर्षीय वृद्ध रामजीलाल शर्मा के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। जिनकी इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।बुजुर्ग की हत्या की घटना को गंभीरता से लिया जाकर एसपी राणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत व सीओ कालूराम मीना के सुपरविजन एवं थाना सदर से एसएचओ गौरव प्रधान व हेड कांस्टेबल भूप सिंह के नेतृत्व में डीएसटी के साथ तीन टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व परंपरागत तरीके से मुलजिम की पहचान कर आरोपी दीपक महावर को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।अनुसंधान में सामने आया कि शराब पीने से मना करने पर मुलजिम ने आवेश में आकर वृद्ध रामजीलाल की हत्या की थी। घटना के खुलासे में हेड कांस्टेबल भूप सिंह की विशेष भूमिका रही।