एमपी के दो तस्कर 206 ग्राम ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त
1 min read

प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर।जिले की कोटडी थाना पुलिस की टीम ने एफएसटी की सूचना पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एमपी के दो तस्करों को गिरफ्तार कर 206 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है।एसपी अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा एवं सीओ बलवीर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ कोटडी निर्भय सिंह मय टीम द्वारा नांदवेल-शोली रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।शनिवार को एफएसटी-3 प्रभारी मधुसूदन शर्मा द्वारा द्वारा शोली की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को रोका गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे कोटड़ी थानाधिकारी मय टीम द्वारा स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें 206 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर और स्कूटी जप्त कर आरोपी तस्कर महेपाल गरडिया पुत्र श्यामलाल (32) निवासी थाना आजाद नगर इंदौर मध्य प्रदेश एवं देवेंद्र ठाकुर पुत्र पन्ना सिंह (28) निवासी थाना आकोदिया मंडी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।