अवैध खनन और शराब के विरुद्ध टोंक पुलिस की प्रभावी कार्रवाई:करीब 1.14 करोड़ कीमत के माल सहित 13 गिरफ्तार


टोंक 22 अक्टूबर।आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने पर जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अवैध खनन एवं अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए करीब 1.14 करोड रुपए से अधिक का माल जप्त कर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई में कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।एसपी राजर्षि राज ने बताया कि शनिवार को जिले में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 15 प्रकरण दर्ज किए गए।इसमें 18 ट्रैक्टर व ट्रॉली,एक ट्रक, 69 टन बजरी व 37 टन पत्थर जप्त कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।जप्त की गई माल की कुल कीमत वाहन समेत 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार रुपये है।एसपी राजर्षि ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा थाना मेहंदवास व अलीगढ़ में टीम गठित कर शनिवार को दो प्रकरणों में 196 लीटर अंग्रेजी, 409 लीटर देशी,181 लीटर बीयर व 5 लीटर हथकड़ शराब जप्त कर दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया।जब्त अवैध शराब की कीमत 3 लाख 50 हजार 156 रुपये है।