एमपी के तीन बदमाश गिरफ्तार:अवैध राईफल व मैग्जीन के साथ तीन जिन्दा कारतुस व थार जीप जब्त


चित्तौड़गढ़।कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार एक राइफल व मैग्जीन सहित तीन जिन्दा कारतुस व घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार को जब्त किया है।एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा द्वारा एएसआई सूरज कुमार व कांस्टेबल रामचन्द्र, सुभाष व शकंरलाल द्वारा जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आ रही सन्दिग्ध थार जीप को रुकवाया गया। जीप में बैठे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में थाना राणापुर निवासी निकुल प्रसाद नायक पुत्र रमेशचन्द (30),खड़ू बड़ी निवासी विक्रम सिंह पुत्र शंकर सिंह टांक (27) व हेमेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह टांक (23) के पास एक बन्दूक(राईफल), मैग्जीन,तीन जिन्दा कारतुस मिले।इस पर घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार व हथियार जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।