गुजरात से ला रहे थे अवैध कैश,पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 13.49 लाख रुपए किये जब्त


अलवर 16 अक्टूबर।थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सन्दिग्ध रकम 13 लाख 49 हजार 500 रुपए के साथ गुजरात के मेहसाणा निवासी दो आरोपियों दीपक कुमार पुत्र खोडा भाई पटेल(49)और गिरीश कुमार पुत्र रेवा भाई पटेल(42)को गिरफ्तार किया है।एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान एसएचओ कोतवाली नरेश कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात से दो व्यक्ति ट्रेन में अवैध कैश ला रहे हैं।सूचना पर रेलवे स्टेशन के आसपास नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन के पास से डिटेन कर तलाशी ली तो उनके पास 13,49,530 मिले।इसके बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने दिए जाने पर रकम को 102 सीआरपीसी में जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।