नागौर पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,3000 के नकली नोट बरामद
1 min read

नागौर 9 अक्टूबर।मेड़ता सिटी थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी की सूचना पर 3000 रुपये की नकली भारतीय करेंसी के साथ आरोपी असलम उर्फ सुमो पुत्र महबूब अली(18)निवासी थाना मेड़ता सिटी नागौर तथा अशरफ पुत्र फिरोज बेग(18) निवासी थाना जैतारण जिला पाली हाल थाना मेड़ता सिटी को गिरफ्तार किया है।एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को जिला स्पेशल टीम द्वारा एसएचओ मेड़ता सिटी प्रमोद कुमार शर्मा को गश्त के दौरान नकली भारतीय करेंसी के बारे में सूचना दी गई।सूचना पर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी असलम उर्फ सुमो तथा अशरफ बेग को को पकड़ इसके पास से पैन 500-500 रुपये के 6 जाली नोट बरामद किए।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना मेड़ता सिटी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस की टीम जाली नोटों की बरामदगी के संबंध में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।शीघ्र ही बडा खुलासा होने की पूरी संभावना है।