लूट की घटना का खुलासा: चोरी की बाइक के साथ दो नाबालिग समेत तीन पकड़े गये


जोधपुर 14 सितम्बर।पूर्व जिले की रातानाडा थाना पुलिस ने बुधवार रात रोड पर मोबाइल से बात करते जा रहे युवक का आईफोन लूटने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी राजा उर्फ़ मकड़ा पुत्र शिवलाल सांसी(20)निवासी सांसी कॉलोनी थाना एयरपोर्ट को बापर्दा गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है।आरोपी के पास से थाना क्षेत्र से चुराई गई एक बाईक और लूटा गया आईफोन जब्त किया गया।डीसीपी पूर्व अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी राजा उर्फ़ मकड़ा 3 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था।बाहर आते ही अपने दोनों नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बाइक चुराई और फिर उस पर सवार होकर बुधवार की रात पुलिस लाइन की तरफ मोबाइल पर बात कर रहे युवक से मोबाइल लूट कर भाग गए।घटना के संबंध में गुरुवार को बाड़मेर निवासी हिंगलाज दान(24)द्वारा रिपोर्ट दी गई थी।युवक से आईफोन लूटने की वारदात के खुलासे के लिए एसीपी दीपचंद के सुपरविजन व एसएचओ नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिरों की सूचना से लुटेरों की पहचान कर दो बाल अपचारियों को डिटेन कर आरोपी राजा उर्फ़ मकड़ा को गिरफ्तार किया।इनके पास से लूटा गया आईफोन और थाना क्षेत्र से घटना के लिए चुराई गई एक बाइक बरामद की गई।