वाराणसी एयरपोर्ट पर बनी म्यूरल पेंटिंग के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ग्यारह विद्यार्थी यूरेशिया पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित


वाराणसी ब्यूरो।वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री सुरेश के नायर एवं उनके ग्यारह विद्यार्थियों द्वारा एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल के सहयोग से तैयार 55.74 स्कॉयर मीटर यानी 600 स्कॉयर फ़ीट लंबा म्यूरल पेंटिंग यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है।इस म्यूरल पेंटिंग को बनाने में सहयोग देने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ग्यारह विद्यार्थियों जैसे सौरभ श्रीवास्तव,पुलक के.सरकार,अरुणिमा मोंडल,काजल वर्मा, मानसी शाह,आस्था तिवारी,तेनज़िन योंटेन,नोरबू ताशी,तेनज़िन न्यूडॉन,श्रुति गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता को भी आज सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड धारी एवं काशी का नाम चार बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने वाले के डॉ जगदीश पिल्लई ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दृश कला संकाय के संकाय प्रमुख, प्रो०दीप्ति प्रकाश मोहंती,प्रो० उत्तमा दीक्षित एवं प्रो०सुरेश के०नायर के साथ मिलकर सभी ग्यारह विद्यार्थियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।