पत्नी की तबीयत बिगड़ी,सीबीआई के सामने डिप्टी सीएम तेजस्वी नहीं होंगे पेश
1 min read

प्रतिनिधि,पटना।बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे।सीबीआई ने आज 11 मार्च को तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन दिया था।लेकिन कल ईडी के छापे के बाद उनकी पत्नी राजश्री की तबीयत बिगड़ी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसीलिए तेजस्वी ने आज पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता जताई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नई दिल्ली स्थित तेजस्वी के आवास पर लो बीपी के चलते उनकी पत्नी राजश्री अचानक बेहोश हो गईं।तेजस्वी उस वक्त वहीं थे।वे आनन-फानन में राजश्री को लेकर अस्पताल गए।अभी भी वे अस्पताल में ही हैं।इसबीच उन्होंने सीबीआई को सूचना भेज दी कि वे आज की पूछताछ में शामिल नहीं हो सकेंगे।