लालू प्रसाद फैमिली के ठिकानों पर ईडी रेड पर गोल-गोल बात कह गए सीएम नीतीश
1 min read
ब्यूरो,पटना।लालू प्रसाद परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद आज शनिवार को पहली बार सीएम नीतीश ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।गोल-गोल बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेड आज से थोडे हो रही है।ये तो पांच साल से चल ही रही है। अब क्या मामला है,इस बारे में क्या कहा जाए?जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है?इसके अलावा आज सीएम ने डिप्टी सीएम तेजस्वी को सीबीआई द्वारा दिये गए पूछताछ के समन पर कहा कि जिसको समन मिला है वो तो जवाब दे ही रहे हैं।हम क्या बोलेंगे? सीएम नीतीश ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है तो उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं।साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले।उस वक्त इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी।अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही है क्योंकि हम लोग साथ आए हैं।अब इसमें हम क्या कहेंगे।हम लोग साथ में सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है।