नेशनल राइफल शूटर विभूति कुमार सिंह का दिल्ली में निधन
1 min read

ब्यूरो,रांची।नेशनल राइफल शूटर विभूति कुमार सिंह का दिल्ली में निधन हो गया। विभूति को पिछले हफ्ते ही एयरलिफ्ट कर रांची से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने आज अंतिम सांस ली।●बिहार से आ रही बस ने मारी थी टक्कर:-आपको बता दें,बीते 11 अक्टूबर की रात को रांची के खेलगांव से प्रशिक्षण देकर घर लौटने के दौरान विभूति कुमार सिंह का एक्सीडेंट हो गया था। जानकारी के मुताबिक, बिहार से आ रही एक बस ने उन्हें धक्का मार दिया था।जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे।जिन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर वें 6 दिनों तक वेंटिलेटर की सपोर्ट पर रखे गए थे।विभूति के इलाज के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उनकी हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे,जहां उन्होंने विभूति के परिजनों से मिलकर उनके इलाज में हर संभव मदद करने की बात कही थी।साथ ही मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने और इलाज जारी रखने का निर्देश दिया था।